लॉयन्स क्लब प्रान्त 3233 ई-2 के संभाग-5 का संभागीय अधिवेशन “रचना-2019” एक विशिष्ट कार्यक्रम रहा

सभी वक्ताओं ने भाईचारे का संदेश दिया

कुचामन सिटी। लॉयन्स क्लब प्रान्त 3233 ई-2 के संभाग-5 का संभागीय अधिवेशन “रचना-2019” नर्बदा गार्डन में सम्पन्न हुआ कुचामन क्लब अध्यक्ष लायन श्यामसुन्दर सैनी ने स्वागत उदबोधन दिया संभागीय अध्यक्ष लायन राम काबरा ने अपने उदबोधन मे कहा कि किसी भी कार्य की शुरुआत करने से पहले उस कार्य से सम्बंधित रचना करना हमें उस कार्य को श्रेष्ठ तरीके से करने की प्रेरणा प्रदान करती है। और यही रचना मेरे को संभाग के प्रत्येक क्लब से लोका: समस्ता: सुखिनो भवंतु की भावना के साथ पीड़ित मानव हितार्थ सेवा कार्य करवाने के दायित्व को प्रेरित करती रही। उन्होंने संभाग में हुये सेवा कार्यों के लिये सभी क्लबों को साधुवाद दिया। मुख्य अतिथि निवर्तमान मल्टीपल कॉउन्सिल चेयरमैन लायन अरविंद चतुर ने कहा लॉयन्स क्लब का मुख्य उद्देश्य है भातृत्व प्रेम के साथ सेवा, क्योकि जिस संगठन के सदस्यों में आपस मे प्रेम भाव रहेगा वहां पर सेवा के भाव तो अपने आप उतपन्न होंगे ओर आज इन्ही दो कारणों से लॉयन्स क्लब सदस्य दुनिया के 210 देशों में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं। मुख्य वक्ता पूर्व प्रान्तपाल लायन सुरेश गोयल ने कहा प्रान्त 3233 ई-2 ने पिछले 5-6 सालो में देश ही नहीं अपितु अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जो ख्याति अर्जित की। इसका कारण है प्रांतीय नेतृत्व में आपस मे प्रेम भाव ओर इसी वजह से पिछले कुछ सालों में प्रान्त में अलग हठ के कार्य हुये जिसकी वजह से प्रान्त हर जगह गौरवान्वित हुआ है। उन्होंने संभागीय अध्यक्ष लायन राम काबरा की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा छोटे शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित यह संभाग जहा कई तरह की चुनोतियाँ हैं फिर भी इनके कुशल नेतृत्व की वजह से यहां सराहनीय सेवा कार्य हुए हैं। इसके लिये संभाग के सभी क्लब साधुवाद के पात्र हैं। विशिष्ट अतिथि कुचामन विकास समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा ने कुचामन को शिक्षा के साथ सेवा नगरी बताते हुए लॉयन्स क्लब के कार्यो की सराहना की सभी अतिथियों ने संभागीय स्मारिका “रचना” का विमोचन किया क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन राकेश गहलोत एवं लायन रमेशचंद्र बोहरा ने लॉयन्स क्लब नागौर, डीडवाना, मौलासर मारवाड़, कुचामनसिटी, मकराना, मकराना मार्बल सिटी, परबतसर, गोटन, गोटन शताब्दी क्लबों के सेवा कार्यो की रिपोर्ट प्रस्तुत कर संभागीय अध्यक्ष एवं संभाग की प्रथम महिला लायन रेखा काबरा के समक्ष बैनर प्रस्तुतिकरण करवाया। इस दौरान प्राइड ऑफ संभाग से पूर्व प्रान्तपाल लायन जेठमल गहलोत, पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन जगदीशचंद्र सिखवाल, लायन विजय सोनी, लायन रामअवतार मांधनिया, लायन श्यामसुन्दर मंत्री, लायन मुकेश रुवटिया को लायन ऑफ संभाग से लायन डॉ सुनील जैन को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय अध्यक्ष से लायन राकेश गहलोत एवं लायन रमेशचंद्र बोहरा को सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष से। लायन राजेन्द्र सोनी सचिव लायन गोरधन जांगिड़, कोषाध्यक्ष लायन बाबूलाल मांधनिया को, सर्वश्रेष्ठ क्लब लॉयन्स परबतसर को प्राइड ऑफ लॉयन्स क्लब कुचामनसिटी से लायन गिरधर गोपाल मोर, लायन सुभाष मदान, लायन सोहनलाल खालड़का, लायन कमलकुमार पहाड़ीया, लायन श्यामसुन्दर लोहिया को, सर्वश्रेष्ठ लियो क्लब अध्यक्ष सौरभ सोनी, सचिव निखिल जैन कोषाध्यक्ष राघव सारड़ा को रक्तदान के क्षेत्र मे विशेष कार्य के लिए लायन डॉ सोहन चौधरी, लायन चेतन खालड़का, लायन महावीर पारीक को, अधिवेशन को सफल बनाने के लायन पवन जैन, लायन सुभाष रावका, लायन अशोक काला, लायन नरेन्द्र शर्मा, लायन मनोहर पारीक, लायन विपुल रामचन्द्रका, लायन आशीष जैन, लायन मोहित जैन लायन ललित काबरा, लायन श्यामसुन्दर खोखरिया, लायन शुभम बंसल, लायन डॉ निकित मदान को पीड़ित मानव हितार्थ किये गए सेवा कार्यो के लिये क्लब पदाधिकारियों एवं सदस्यों और इन कार्यो को पत्रकारिता के माध्यम से आमजनों तक पहुचाने के लिए पत्रकार बंधुओं को सम्मानित किया।किशनगोपाल मोदी, रितुराज जैन, अनीश काला, मनोज अग्रवाल, गोपाल बंसल, नृसिंहदास काबरा, महावीर बड़जात्या, नरेश जैन, सुनील सैनी, दीपक रामचन्द्रका, मनोज शेखराजका, मनीष बंसल, विजयलक्ष्मी पारीक, निकिता जैन ने व्यवस्था में सहयोग किया इस अवसर पर लॉयन्स मल्टीपल सचिव लायन सतीश बंसल, प्रांतीय जी एल टी कॉर्डिनेटर लायन एम एस राजपुरोहित, संभाग-6 के अध्यक्ष अजय गोयल, सुरेश राघवानी, महेन्द्र मित्तल, सुधीर गोयल, राजेन्द्र गांधी, आभा गांधी, श्याम काबरा, शर्मिला काबरा, सतपाल मनोचा, डॉ वी के गुप्ता, डॉ कल्पना गुप्ता, नंदकिशोर बिड़ला, किशोर सेवदा, पवन सांभरवाला, सुभाष पहाड़ीया, मोहम्मद शकील, अतीक अहमद उस्मानी, मोहनप्रकाश मालपानी, संतोष पहाड़ीया, नरसी बुडसुवाला सहित संभाग के 195 लॉयन्स एवं लियो सदस्यों की उपस्थिति रही।