अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस पर सौ बालिकाओं के लिए गणवेश भेंट
राजकीय सीनियर सेकेंडरी विद्यालय ग्राम बिठूर की छात्राओं के लिए गणवेश प्रदान की।
अजमेर। अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल एवम लायन मधु पाटनी के सहयोग से श्रीनगर नसीराबाद रोड पर बसे ग्राम बिठूर की राजकीय सीनियर सेकेंडरी विद्यालय की कक्षा 9 से 12 में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आने वाली सौ बालिकाओं के लिए गणवेश भेंट की गई
अध्यक्ष लायन घेवर चंद नाहर ने बताया कि अजमेर के अंचल में बसा ग्राम बिठूर की इस विद्यालय में ग्रामीण तबके की अधिकांश बालिकाएं जरूरतमंद परिवार से है जो शिक्षा ग्रहण के लिए आती है के लिए लायन अतुल पाटनी के संयोजन में विद्यालय की शिक्षिका पुष्पवती महावर को गणवेश सौंपी गई जिन्हे ग्राम के प्रबुद्धजनों एवम बालिकाओं के परिजनों के सम्मुख इन गणवेश का वितरण करेंगी।