हृदय रोग जांच व परामर्श शिविर में 67 रोगी हुए लाभान्वित

कुचामन सिटी। लायंस क्लब कुचामन सिटी के तत्वाधान में सीतादेवी सत्यनारायण काबरा चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से श्री रामजीवन काबरा रोग निदान केंद्र पर ह्रदय रोग जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। क्लब अध्यक्ष लॉयन मुकेश डालुका ने बताया हर माह के तीसरे रविवार को आयोजित इस सिग्नेचर प्रोजेक्ट में नागौर ज़िले के विभिन्न गाँवों व क़स्बों के मरीज़ लाभान्वित होते हैं। आस पास के ग्रामीणों को हृदय रोग जाँच व परामर्श की निःशुल्क सुविधा कुचामन में ही प्राप्त हो जाती है। शिविर संयोजक लायन नरेंद्र शर्मा ने बताया कि शिविर में सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर के सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील जैन ने अपनी सेवाएं दी। सचिव मनोज अग्रवाल ने बताया कि शिविर में 67 रोगियों द्वारा चिकित्सीय परामर्श लिया गया। साथ ही चिकित्सकीय अनुशंषा पर 82 ब्लड सम्बंधित जाँचें, 25 ईसीजी, 2 टीएमटी व 5 एक्सरे की नि:शुल्क जाँचे की गयी। शिविर में लॉयन नरेंद्र शर्मा, लायन कृष्णा कुमार, लॉयन मनोहर पारीक, लायन हेमराज पारीक, लगाम बाबुलाल मांधनिया, लायन नरेश जैन, लायन सुभाष राँवका आदि  गणमान्य उपस्तिथ रहे। शिविर पश्चात डॉक्टर सुनील जैन द्वारा लायन साथियों के साथ निर्माणाधीन लायंस हॉस्पिटल का अवलोकन किया। साथ ही हॉस्पिटल निर्माण व क्रियान्वयन संबंधी आवश्यक चर्चा की।