लायन प्रहलाद चौधरी एम जे एफ बने.

आबूरोड़। लायंस क्लब आबूरोड के सदस्य और डिस्ट्रिक्ट – 3233 ई 2, रीजन 11 के संभागीय अध्यक्ष लायन प्रहलाद चौधरी को लायंस क्लब इंटरनेशनल की ओर से एम जे एफ बनाया गया है। लायंस क्लब आबूरोड के अध्यक्ष लायन सुभाष कुमावत ने बताया कि लायंस क्लब इंटरनेशनल वरिष्ठ लायन सदस्य के 1000 यू एस डॉलर का योगदान करने पर एम जे एफ का टाइटल प्रदान करता है. उन्होंने इसे क्लब की एक बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि शीघ्र ही कुछ और भी लायन सदस्य एम जे एफ बनने वाले हैं। लायनवाद मे किसी भी लायन सदस्य का एम जे एफ बनना गौरव और सम्मान की बात हे। इस अवसर पर सम्पूर्ण लायंस क्लब आबूरोड ने और डिस्ट्रिक्ट ने एम जे एफ लायन प्रहलाद चौधरी को बधाई और शुभकामनाएं दी।