वन्य जीवों पर फोटो प्रदर्शनी आयोजित
प्रकृति की जैव विविधता के संरक्षण पर जोर
अजमेर । राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह के अंतर्गत पर्यावरण विज्ञान विभाग, राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय ने परिसर में सप्ताह भर चलने वाली गतिविधियों के अलावा परिसर के वन्यजीवों पर एक फोटोग्राफी प्रदर्शनी आयोजित की गयी। इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक एन.विजय मुख्य अतिथि और उप मुख्य वन संरक्षक डॉ. सुनील चिद्री विशिष्ट अतिथि थे। मानद पशु कल्याण अधिकारी अमर सिंह राठौड़, ललित नागरानी , लायन राजेंद्र गांधी भी उपस्थित थे। स्कूल ऑफ अर्थ साइंसेज के डीन प्रो राजेश कुमार ने कार्यक्रम का आयोजन किया और प्रकृति की जैव विविधता के संरक्षण के लिए आयोजन की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कुलपति आनंद भालेराव के मार्गदर्शन और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया । प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा ली गई तस्वीरों के माध्यम से समृद्ध जैव विविधता को सजीव चित्रण किया गया है । राजस्थान केंद्रीय विश्विद्यालय द्वारा 68 वां राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह के अंतर्गत समल्लित प्रतिभागियों में से चयनित विधार्थियों को सर्टिफिकेट एवम् पुरस्कार से नवाज़ा गया । विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर प्रदान किया गया ।